Telegram Group Search
सबने कहा अच्छे से जाना 🤟🕴🏻
सिर्फ मां ने कहा बेटा घर जल्दी आना 😊🙏🏻🌹
औरत के लिबास में दुपट्टा न हो तो.......

_लिबास कितना ही खूबसूरत क्यों न हो अधूरा लगता है....❤‍🔥
सीख जाओ वक़्त पर,
किसी की चाहत की कदर करना
कहीं कोई थक ना जाए,
तुम्हें अहसास दिलाते — दिलाते !!!
मुद्दा ये नहीं जनाब कि आप कैसे हो....🥀

मसला ये है कि हमारे बग़ैर कैसे हो..._🥀
🍃🌹🍃 बड़ी शिद्दत से हम
हर रिश्ते को निभाते है
है ये बात और कि
लोग हमे हर मोड़ पर आजमाते है...❤️
निष्कपट हल्की धीमी सी मुस्कान
बनावटी झूठे ठहाकों से कहीं महंगी होती है ... ❣️

सुप्रभातम् 🙏🏾
दो पटरी की ओट में, घर का धरा स्वरूप
रखूँ ममता की छांव में ,पड़े न ग़म की धूप .... ❣️
ना हथियार से मिलते हैं
ना अधिकार से मिलते हैं
दिलों पर कब्जे बस
अपने व्यवहार से मिलते हैं..... ❣️
शहरों से गांव को ले जाने वाली ये पगडंडियां
असल मायने में सुकून से मिलवाने ले आती है.. ❤️
जिन खूबसूरत गलियों में दौड़ते, थकते नहीं थे पांव..
कल रात मेरे सपने में फिर से आया मेरा गांव... ❤️
श्रृंगार करती महिलाओं से,
संघर्ष करती महिलाएं अधिक सुंदर लगती हैं...
छोटा करके देखिये,
जीवन का विस्तार ..

आंखो भर आकाश है...
बाहों भर संसार ❤️
धरती पर जन्म लेने वाला हर बच्चा इस बात का आश्वासन है कि ईश्वर अभी भी इंसान से निराश नहीं हुआ है ..!!
ज़िंदगी इतनी भी दुश्वार नहीं
अपनी अपनी गुजारिए साहब
इस उम्र की राहों से ख़ुशियों को चुराना है
हँसना ही जीवन है हँसते ही जाना है ...
🌹🌹

मेरा तुझ से पहले का नाता कोई.. यूं ही नहीं दिल लुभाता कोई..💓
सिलसिला # ए# चाहत का तो दोनो तरफ से हैं,
वो हमंसे पनाह चाहते हैं ,
ओर हम उनहे बेपनाह चाहते हैं__!!
ना बे-वज़ह किसी की बेइज्जती करती हूं...
ना बे-वज़ह किसी को "Attitude"दिखाती हूं...
शायरी की मल्लिका हूं मैं...
दिलों की सरजमीं पर लफ़्ज़ों के तीर चलाती हूं..!! ❤️‍🩹❤️‍🩹
एकबार फिर से मिलना चाहते हैं
पहली बार की तरह,

देखते हैं कैसे बिछड़ जाओगे
इस बार की तरह.....!!😔😔
♥️💫♥️
आदत तुम्हारी कुछ इस कदर हो गई

तुम्हारे इंतजार से भी हमे मोहब्बत हो गई ❤️
2024/06/20 14:00:01
Back to Top
HTML Embed Code: